Raebareli News : बस सेवा बंद होने से यात्रियों में आक्रोश, ग्रामीणों ने की संचालन बहाल करने की मांग

बस सेवा बंद होने से यात्रियों में आक्रोश, ग्रामीणों ने की संचालन बहाल करने की मांग

रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलिकभीटी से लखनऊ जाने वाली परिवहन निगम की बस सेवा बंद होने से यात्रियों में नाराजगी व्याप्त है। बस सेवा बंद होने से ग्रामीणों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।



बताया जा रहा है कि रायबरेली डिपो से संचालित यह बस प्रतिदिन मलिकभीटी से लखनऊ के लिए चलती थी, जिससे आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिलती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस संचालन बंद होने के बाद से उन्हें लखनऊ जाने के लिए निजी वाहनों या महंगी टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि बस सेवा बंद होने की शिकायत बीते 9 अक्टूबर को जिलाधिकारी से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने परिवहन विभाग से इस रूट पर बस सेवा को तत्काल बहाल करने की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post